Indian Institute of Technology यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-मद्रास में कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे विस्फोट की सूचना है। 25 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 55 हो गई। तमिलनाडु सरकार ने 23 अप्रैल को यह जानकारी दी।
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल
प्रधान स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के अनुसार अप्रैल तक आईआईटी-एम में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 30 थी। उन्होंने कहा, मामलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग यानी जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण (वायरस के स्वरूप की पहचान) के लिए भेज दिया गया है। उम्मीद है कि 2-3 सप्ताह में विश्लेषण परिणाम आ जाएंगे।