Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लद्दाख में पांच नये जिलों के गठन को मंजूरी 

लद्दाख में पांच नये जिलों के गठन को मंजूरी 

Share this:

● गृह मंत्रालय ने लगायी अपनी स्वीकृति की मुहर

New Delhi News: गृह मंत्रालय ने संघशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नये जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। ये पांच नये जिले जंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। इन पांच जिलों के गठन के बाद अब लद्दाख में, लेह और कारगिल को मिला कर कुल सात जिले हो जायेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को “एक्स” प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से 05 नये जिलो जंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग में प्रशासन के सुदृढ़ होने से स्थानीय लोगों को उनके द्वार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

नये जिले- जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग


शाह ने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केन्द्र शासित प्रदेश में पांच नये जिले बनाने का निर्णय लिया है। नये जिले, अर्थात जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचायेंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
गृह मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लद्दाख क्षेत्रफल के हिसाब से एक बहुत बड़ा संघशासित क्षेत्र है। वर्तमान में लद्दाख में दो जिले हैं – लेह और कारगिल। यह भारत के सबसे कम जनसंख्या वाले भू-भागों में से एक है। अत्यन्त कठिन और दुर्गम होने के कारण, वर्तमान में जिला प्रशासन को जमीनी स्तर तक पहुंचने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इन जिलों के गठन के बाद अब केन्द्र सरकार और लद्दाख प्रशासन की सभी जनहित योजनाएं लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी और अधिक से अधिक लोग उनका लाभ उठा सकेंगे। गृह मंत्रालय का यह महत्त्वपूर्ण निर्णय लद्दाख के सर्वांगीण विकास में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा।
पांच नये जिलों के गठन की “सैद्धांतिक स्वीकृति” देने के साथ ही गृह मंत्रालय ने लद्दाख प्रशासन को नये जिलों के गठन से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं, जैसे- मुख्यालय, सीमाएं, संरचना, पदों के सृजन, जिला निर्माण से सम्बंधित कोई अन्य पहलू आदि के आंकलन के लिए एक समिति बनाने और उसे तीन महीने के अन्दर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
उक्त समिति की रिपोर्ट प्राप्ति के बाद, संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख इस रिपोर्ट के आधार पर नये जिलों के निर्माण के सम्बन्ध में अंतिम प्रस्ताव गृह मंत्रालय को आगे की कार्यवाही के लिए भेजेगा। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अपार सम्भावनाओं का सृजन करने के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है।

पांच जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में कदम: प्रधानमं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लद्दाख में पांच नये जिलों के गठन को बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस सम्बन्ध में साझा “एक्स” पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “लद्दाख में पांच नये जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जायेगा, जिससे लोगों को सेवाएं और अवसर और भी करीब आयेंगे। वहां के लोगों को बधाई।”

Share this: