Bihar (बिहार) के मुजफ्फरपुर जिले में 13 मार्च को देर शाम पुलिस टीम पर ताड़ी दुकानदारों द्वारा जानलेवा अटैक की खबर आ रही है। घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर डीह मोहल्ला की है। हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी बताए जा रहे हैं। ताड़ी दुकानदार, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच करीब ढ़ाई घंटें तक भिड़ंत चली। पुलिस अधिकारी की मानें तो दोषियों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर की कवायद की जा रही है।
दुकानदारों और स्थानीय लोगों पर पुलिस ने जमकर किया लाठीचार्ज
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही मिठनपुरा, बेला, सदर, नगर आदि थानों के साथ क्यूआरटी टीम पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलवार ताड़ी दुकानदारों और स्थानीय लोगों पर जमकर लाठी भांजी। घर में घुसकर लाठीचार्ज किया। इससे पोखरिया पीर इलाके में अफरातफरी मची रही। फिलहाल मामला शांत है। पुलिस कैंप कर रही है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध किया। स्थित को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दुकानदार भड़क गए और रोड़ेबाजी करने लगे। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।