Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Medical Science : इंसान के शरीर में काम कर रही सूअर की किडनी, अब…

Medical Science : इंसान के शरीर में काम कर रही सूअर की किडनी, अब…

Share this:

Medical Science New Research, Pig Kidney In Human, Functioning Well : चिकित्सा विज्ञान मानव हित के लिए नित नए रिसर्च पर आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में इंसान में सूअर की किडनी का ट्रांसप्लांटेशन और 1 महीने तक उसका ठीक से काम करना बड़ी उपलब्धि है। अब डॉक्टर यह देख रहे हैं कि अगले महीने किडनी कैसा काम कर रही है। डॉक्‍टरों को उम्‍मीद है कि भविष्‍य में इस तरह की सर्जरी को गंभीर मरीजों में भी आजमाया जा सकेगा। 

14 जुलाई को डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्‍टरों को अबतक लग रहा है कि यह सच में मानव अंग (human organ) की तरह काम कर रही है। एनवाईयू लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. रॉबर्ट मोंटगोमरी ने कहा कि 14 जुलाई को उनकी टीम ने एक मृत व्यक्ति की किडनी को अनुवांशिक रूप से संशोधित (genetically modified) सूअर की सिंगल किडनी से बदल दिया था। डॉक्‍टरों ने देखा कि किडनी ने फौरन यूरीन पैदा करना शुरू कर दिया। डॉक्‍टरों का मानना है कि भविष्‍य में सुअर की किडनियों को गंभीर रूप से बीमार मरीजों में प्रत्‍यारोपित किया जा सकेगा। यह ट्रांसप्‍लांट की जाने वालीं किडनि‍यों की कमी को भी पूरा करेगी। 

अचानक ब्रांडेड हो गया था मरीज

न्‍यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, न्‍यू यॉर्क के रहने वाले मौरिस “मो” मिलर 57 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर के कारण अचानक ब्रेन डेड हो गए। परिवार ने उनका शरीर दान कर द‍िया। उनके परिवार का कहना है कि मौरिस हमेशा से ही दूसरों की मदद करना चाहते थे। भविष्‍य में मेडिकल से जुड़ी किताबों में स्‍टूडेंट्स उनके बारे में पढ़ेंगे।

Share this: