Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health tips: न्यूट्रिएंट्स का भंडार है बेर, खाने से होता अद्भुत लाभ, इसके फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे

Health tips: न्यूट्रिएंट्स का भंडार है बेर, खाने से होता अद्भुत लाभ, इसके फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे

Share this:

Health tips, health alert, health news, Jujube Fruit Benefits : सर्दियों की दस्तक के साथ ही बाजार में बेर मिलने लगते हैं। बेर का स्वाद खट्टा होता है। इसका स्वाद एक बार खाने पर हमेशा के लिए जुबान पर चढ़ जाता है। यह खट्टा-मीठा फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बेर में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। बेर में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और जिंक भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ये विटामिन ए, विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है। इसके सेवन से कई बीमारियां दूर होती हैं। बचपन में आपने पेड़ से तोड़ कर हरे और लाल बेर अवश्य खाये होंगे। बेर स्वाद में खट्टे-मीठे और पोषण से भरपूर होते हैं। इसका स्वाद लोगों के मन को जितना भाता है, उससे अधिक इसे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माना जाता है। इस बात का उल्लेख कई वैज्ञानिक अध्ययनों में भी मिलता है। 

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

बेर पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह फाइबर से भरपूर होता है। बेर खाने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और पाचन से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है।

स्किन के लिए फायदेमंद 

बेर में विटामिन-सी मौजूद होता है। यह स्किन के लिए बहुत लाभप्रद होता है। विटामिन-सी मुहांसे और डार्क सर्कल्स को दूर करने का काम करता है। बेर खाने से चेहरे पर निखार आता है।

डैंड्रफ करता है दूर

बेर खाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है। इसमें मौजूद विटामिन-सी, प्रोटीन, केरेटलाइड्स, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और मिनरल्स बालों के लिए लाभप्रद हैं। बेर खाने से बाल मजबूत होते हैं।

प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाये

बेर का उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) द्वारा पब्लिश रिसर्च में भी इसकी पुष्टि हुई है। अध्ययन के मुताबिक, इसमें पॉलीसेकेराइड नामक कार्बोहाइड्रेट होता है। यह इम्यूनोमॉड्यूलेशन गतिविधि दिखाता है, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो सकता है। बस, इसके लिए डाइट में रोजाना बेर को शामिल कर सकते हैं।

हड्डियों की मजबूती

बेर खाने के फायदे में हड्डी स्वास्थ्य भी शामिल है। इस सम्बन्ध में प्रकाशित एक मेडिकल रिसर्च में दिया है कि शरीर में कॉपर की कमी से हड्डी सम्बन्धी समस्या और खासकर हड्डियां कमजोर होती हैं। ऐसे में बेर में मौजूद कॉपर हड्डियों को कमजोर होने से रोक सकता है। साथ ही, बेर में कैल्शियम और फास्फोरस भी होते हैं। इन्हें हड्डियों के निर्माण और स्वास्थ्य के लिए जरूरी माना जाता है।

वजन करे नियंत्रित

बेर खाने के फायदे में वेट कंट्रोल भी शामिल है। एक वैज्ञानिक शोध की मानें, तो बेर का सेवन करने से बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), फैट और शरीर का वजन कम हो सकता है। इसी वजह से वजन नियंत्रण के लिए बेर को जाना जाता है। वजन कम करने के लिए सीधे बेर या फिर इसकी चटनी खा सकते हैं।

रक्त प्रवाह दुरुस्त करे 

बेर के स्वास्थ्य सम्बन्धी परीक्षणों में पाया गया है कि बेर के अर्क में कई ऐसे गुण होते हैं, जो शरीर में रक्त संचार को बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसमें पाया जानेवाला नाइट्रिक ऑक्साइड रक्त प्रवाह और रक्तचाप को नियंत्रित करने कर सकता है। इसके लिए सूखे या ताजा दोनों तरह के बेर खा सकते हैं।

कैंसर की करता है रोकथाम 

अमीनो एसिड, बायोएक्टिव पदार्थ और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव, मानव कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में आवश्यक माने गये हैं। बेर में इनका मौजूद होना बताता है कि इसका सेवन कैंसर की रोकथाम के लिए प्रभावी हो सकता है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसका डॉक्टर से इलाज कराना जरूरी है। बेर को कैंसर का उपचार नहीं माना जा सकता है।

अनिद्रा का इलाज

बेर के खाने के फायदे में अनिद्रा को दूर करना भी शामिल है। एक रिसर्च पेपर में बताया गया है कि बेर में सैपोनिन्स नामक तत्व होता है, जो नींद में सुधार कर सकता है। साथ ही, इसे मन को शांत करने और मानसिक तनाव से राहत दिलाने में भी सहायक माना गया है। अनिद्रा को दूर करने के लिए सोने से पहले बेर का सेवन कर सकते हैं।

हृदय स्वास्थ्य

बेर खाने के लाभ हृदय पर भी दिखाई दे सकते हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक, बेर में कई के फाइटोकॉन्स्टिट्यूएंट्स होते हैं। ये भी एंटी कार्डियोवैस्कुलर डिजीज यानी हृदय रोग से बचाव करने की क्षमता प्रदर्शित करते हैं। ऐसे में हृदय रोग के जोखिम से बचने के लिए बेर का सेवन किया जा सकता है।

पाचन तंत्र और कब्ज को करता है ठीक 

बेर का उपयोग पाचन तंत्र और कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए भी किया जाता है। दरअसल, बेर को पाचन तंत्र को रेगुलेट करने की हर्बल दवाई माना जाता है। साथ ही, यह गम्भीर कब्ज की स्थिति को भी ठीक कर सकता है। माना जाता है कि बेर में मौजूद फाइबर की वजह से यह पाचन तंत्र और उससे जुड़ी समस्याओं के लिए अच्छा होता है।

IMG 20231203 WA0002

तनाव और चिंता को करें दूर 

बेर में ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस के खिलाफ लड़ने के लिए न्यूरोप्रोटेक्शन प्रभाव होता है। यह प्रभाव दिमाग को शांत रखने में कारगर होता है। साथ ही  इसके अर्क का सेवन चिन्ता से ग्रस्त लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में तनाव और चिन्ता से बचने के लिए बेर और बेर के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।

ब्रेन डैमेज से सुरक्षा

बेर एक गुणकारी फल है, जो दिमाग को शांत और नींद में सुधार कर मस्तिष्क की कार्यप्रणाली में सुधार कर सकता है। साथ ही, इसका न्यूरोप्रोटेक्टिव गुण मस्तिष्क स्वास्थ्य को बेहतर कर सकता है। यही नहीं, मस्तिष्क सम्बन्धी विकार पर बेर प्रभावी असर दिखाता है। बेर के बताये गये लाभ ब्रेन डैमेज के जोखिम को दूर कर सकते हैं। इसके लिए बेर सीधे खा सकते हैं या बेर की चाय पी सकते हैं।

 सूजन को करता है कम

बेर खाने के फायदे में सूजन कम करना भी शामिल है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश एक रिसर्च के अनुसार, बेर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गतिविधि होती है। इससे सूजन की शिकायत कम हो सकती है। साथ ही, बेर में मौजूद बायोमोलिक्यूल भी सूजन को कम करने व रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्वास्थ्य

बेर के पत्ते खाने के फायदे में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सम्बन्धी स्वास्थ्य को भी गिना जा सकता है। साथ ही, इसका सेवन करने से पेट की अन्य समस्याएं भी कम हो सकती हैं। यही नहीं, बेर के सेवन से आंत में संक्रमण और सूजन को कम किया जा सकता है। रिसर्च के अनुसार, बेर के फल और पत्तियों का उपयोग दस्त और आंतों के रोगों के उपचार में कर सकते हैं।

मां के दूध से हानिकारक पदार्थों को हटाये

एक शोध के दौरान माताओं के दूध में आर्सेनिक, लेड और कैडमियम (हानिकारक टाॅक्सिक पदार्थ) के स्तर पर बेर का परीक्षण किया गया। इसके परिणाम में पाया गया कि दो महीने तक प्रतिदिन 15 ग्राम ताजा बेर का सेवन करने से दूध के ये हानिकारक तत्व कम हो सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेर मां के दूध की गुणवत्ता को बनाये रख सकता है।

दिमागी दौरे से दे छुटकारा

बेर खाने के फायदे में दौरे को कम करना भी शामिल है। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, बेर के हाइड्रोक्लोरिक अर्क में मौजूद एंटीकॉन्वल्सेन्ट गुण दिमागी दौरे के जोखिम को कम कर सकता है। साथ ही, यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी दूर कर सकता है।

मस्तिष्क विकास

बेर यानी जूजूबे में तनाव के खिलाफ लड़ने की क्षमता होती है। साथ ही, यह दिमाग की न्यूरोनल कोशिकाओं की रक्षा भी करता है। बेर के सेवन से याददाश्त के साथ सीखने की क्षमता भी बढ़ती है। इसमें न्यूरोप्रोटेक्टिव गुण भी होते हैं, जो दिमाग का विकास करते हैं। साथ ही, इससे जुड़ीं कई बीमारियां भी दूर होती हैं।

अंडाशय को रखे स्वस्थ

बेर के सेवन से ओवेरियन कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। साथ ही, इसमें फाइबर और मैग्नीशियम भी पाया जाता है। यह पोषक तत्व अंडाशय को स्वस्थ बना कर रोगों से दूर रखने का काम कर सकता है। हालांकि, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।

एंटीमाइक्रोबियल गुण

बेर में एंटीमाइक्रोबियल प्रभाव होते हैं, जो कई प्रकार के बैक्टीरिया से हमारी रक्षा करने में सहायक होते हैं। बेर के अर्क का उपयोग और सेवन गम्भीर संक्रमणों को दूर कर बैक्टीरिया और फंगल पर असरदार प्रभाव दिखा सकता है।

सिर दर्द के लिए बेहतरीन दवा 

सिर दर्द की स्थिति से राहत पाने के लिए भी बेर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, बेर में एनाल्जेसिक प्रभाव होता है, जिसे दर्द कम करने के लिए जाना जाता है । इस आधार पर कहा जा सकता है कि बेर सिर दर्द से राहत दिला सकता है। इसके लिए बेर या इससे बनी चटनी का सेवन कर सकते हैं।

आंखों को रखे स्वस्थ

बेर खाने के लाभ आंखों को स्वस्थ रखने के लिए भी हो सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश एक मेडिकल रिसर्च की मानें, तो बेर के उपयोग से आंखों के संक्रमण को ठीक किया जा सकता है। दरअसल, बेर में एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है, जो लगभग सभी तरह के संक्रमण से राहत दिला सकता है।

मुंह के अल्सर के लिए वरदान 

मुंह के अल्सर से राहत पाने में बेर सहायक साबित हो सकता है। एक विज्ञानिक अध्ययन में दिया हुआ है कि बेर में एंटीअल्सर गतिविधि होती है। इस गतिविधि को अल्सर की समस्या से बचाव व उसके लक्षण को कम करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में माना जा सकता है कि बेर मुंह के अल्सर से राहत दिला सकता है। इसके लिए रोजाना बेर का सेवन करना लाभप्रद रहेगा।

त्वचा के लिए फायदेमंद

बेर के फायदे में त्वचा को स्वस्थ रखने भी शामिल है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश एक शोध के मुताबिक, बेर में वुंड हीलिंग प्रभाव होता है, जो त्वचा के घाव भर सकता है। साथ ही, यह शरीर से टॉक्सिन निकाल कर त्वचा को साफ कर सकता है।‌ यही नहीं, बेर को एक्जिमा के कारण होनेवाली खुजली को भी दूर करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, बेर का तेल त्वचा की सूजन को बढ़ने से रोकने की क्षमता भी रखता है। 

बालों को रखे स्वस्थ

बेर के बीजों से बना एसेंशियल ऑयल बालों की लम्बाई व मोटाई बढ़ाने के साथ ही बालों को मजबूत बना सकता है। इसके अलावा, यह बालों को जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है। बस तो इसके लिए बेर के बीजों के तेल में नारियल तेल लगा कर बालों की मसाज करें और कुछ देर बाद बालों को धो लें।

Share this: