Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसा सुना है क्या आपने कभी कि फ्लाइट में खड़े होकर जाना पड़े यात्रियों को, जानिए… 

ऐसा सुना है क्या आपने कभी कि फ्लाइट में खड़े होकर जाना पड़े यात्रियों को, जानिए… 

Share this:

Have you ever heard that passengers have to stand while boarding a flight, know…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : ट्रेनों की जनरल बोगियों में यात्रियों को खड़े होकर तो जाना ही पड़ता है। रिजर्व बोगी में भी यात्री ऐसा करते हैं। लेकिन, यह दिलचस्प बात है की फ्लाइट में भी कोई यात्री खड़े-खड़े यात्रा करें। मुंबई से वाराणसी की एक इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार को ऐसा ही हुआ है। इंडिगो की ये फ्लाइट ओवरबुक होने की वजह से बहुत से यात्री फ्लाइट में पीछे की तरफ खड़े थे। चौंकाने वाली बात ये रही कि फ्लाइट ने टेकऑफ भी कर लिया था। बाद में फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

यह तो लापरवाही है

रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामने आई। सुबह करीब आठ बजे मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर को एक शख्स एयरक्राफ्ट के सबसे आखिर में खड़ा दिखाई दिया। उस समय तक जहाज उड़ान भरने ही वाला था। जैसे ही क्रू ने यात्री को खड़े हुए देखा तो पायलट को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल पर लाया गया। हालांकि, इस बारे में एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि आमतौर पर एयरलाइंस खाली जाने से बचने के लिए फ्लाइट को ओवरबुक कर लेती हैं।

उतारा गया शख्स को

एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट को वापस टर्मिनल में लाने के बाद उस शख्स को नीचे उतारा गया। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की ओर से सभी के केबिन बैगेज चेक किए गए और फ्लाइट को टेकऑफ करने में करीब एक घंटे की देरी हो गई। डीजीसीएम की ओर से 2016 में जारी किए गए नियमों के मुताबिक एयरलाइन की ओर से अगर फ्लाइट के उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर यात्री को दूसरी फ्लाइट उपलब्ध करा दी जाती है तो उसे यात्री को कोई मुआवजा नहीं देना होता है।

Share this: