Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अपने घर की सीढ़ियों के नीचे न बनवायें टॉयलेट, होता है बहुत नुकसान, एक बार जरूर जान लीजिए

अपने घर की सीढ़ियों के नीचे न बनवायें टॉयलेट, होता है बहुत नुकसान, एक बार जरूर जान लीजिए

Share this:

Do not build a toilet under the stairs of your house, it causes a lot of harm, definitely know this once, dharm, religious, Dharma- Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharm, God and goddess : जिस तरह से घरों में हर स्थान का अपना एक विशेष महत्त्व होता है, उसी तरह हमारी दिनचर्या को नियमित रखने के लिए टॉयलेट भी बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टॉयलेट और बाथरूम का सही स्थान होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि, वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में टॉयलेट या बाथरूम का स्थान समग्र ऊर्जा प्रवाह और घर में रहनेवाले सदस्यों की समृद्धि पर काफी प्रभाव डाल सकता है।

वास्तु शास्त्र में घर की कुछ निश्चित दिशाएं और स्थान टॉयलेट के लिए भी निर्धारित किये गये हैं। वहीं, कुछ ऐसे स्थान के बारे में भी बताया गया है, जहां पर भूल कर भी टॉयलेट का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। अगर घर में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होता है, तो व्यक्ति को कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आइए, आज हम आपको बताते हैं कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट का निर्माण क्यों नहीं कराना चाहिए और यह क्यों नुकसानदायक होता है।

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट नुकसानदेह

वास्तु विशेषज्ञों की मानें, तो सीढ़ियों के नीचे का स्थान निगेटिव ऊर्जा का स्थान माना जाता है। इसलिए इस जगह को खाली रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन, अगर आप सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनवाते हैं, तो इसका प्रभाव घर के सदस्यों की सेहत पर भी देखने को मिल सकता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे की जगह को बेहद अशुभ माना जाता है। इसलिए इस जगह का उपयोग नहीं करने की सलाह की जाती है। सीढ़ी के नीचे टॉयलेट बनाने से घर में विद्युत प्रवाह पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से स्वास्थ्य समस्याएं, धन हानि और एक्सीडेंट व चोटें आदि भी लग सकती हैं।

आर्थिक नुकसान

वास्तु के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे का स्थान विकास और वित्तीय स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है। सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से व्यक्ति को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, धन-समृद्धि की वृद्धि में भी समस्या पैदा हो सकती है।

स्वास्थ्य समस्याएं

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से निगेटिव एनर्जी पैदा हो सकती है। साथ ही, घर के सदस्यों की हेल्थ प्रभावित हो सकती है। परिवार के सदस्यों को सांस, पाचन सम्बन्धी समस्या और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, घर के मुखिया के जीवन में सेहत सम्बन्धी समस्या देखने को मिल सकती है।

दुर्घटनाओं का कारण

घर में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने की वजह से परिवार के सदस्यों का एक्सीडेंट सम्भव है। उन्हें चोटें लग सकती हैं। वास्तु के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे की जगह अस्थिर और असुरक्षित मानी जाती है। 

घर में टॉयलेट की सही दिशा 

वास्तु के अनुसार, हमेशा घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में टॉयलेट का निर्माण कराना चाहिए। लेकिन, भूल कर भी घर की ईशान कोण दिशा में टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए। क्योंकि, ईशान कोण दिशा देवताओं की मानी जाती है। सही दिशा में टॉयलेट होने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है।

Share this: