Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस ने अमेरिका के 398 सांसदों को किया बैन,  यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की मिलेगी अमेरिकी सहायता, प्रेसिडेंट बाइडेन ने…

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस ने अमेरिका के 398 सांसदों को किया बैन,  यूक्रेन को 800 मिलियन डॉलर की मिलेगी अमेरिकी सहायता, प्रेसिडेंट बाइडेन ने…

Share this:

Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग के 7 सप्ताह गुजर चुके। 50 दिन पूरे हुए। 14 अप्रैल को युद्ध 51वें दिन में प्रवेश कर चुका है। रूस की आक्रामकता कम होने का नाम नहीं ले रही है।किसी भी प्रकार के प्रतिबंध का उस पर कोई असर नहीं है। अब तो उसकी ओर से शांति समझौते के द्वार भी लगभग बंद किए जा चुके हैं। इस बीच इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 800 मिलियन डॉलर (करीब 6,089 करोड़ रुपये) की मिलिट्री सहायता को मंजूरी दी है। रूसी हमले से निपटने के लिए दी जा रही इस सहायता में तोप, बख्तरबंद गाड़ियां और हेलिकॉप्टर शामिल हैं। उधर, रूस ने अमेरिकी संसद के 398 सदस्यों को ट्रैवल बैन लिस्ट में डाल दिया है। 

कनाडा सीनेट के 87 सदस्यों पर भी रूस ने लगाया प्रतिबंध

रूसी विदेश मंत्रालय ने 13 April को कहा कि अमेरिका की ओर से पिछले महीने रूसी सांसदों पर बैन लगाया गया था। इसके जवाब में रूस ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा रूस ने कनाडाई सीनेट के 87 सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। रूस ने कहा है कि आने वाले समय में इस लिस्ट में और भी अमेरिकी नागरिक शामिल किए जाएंगे। बता दें कि अमेरिका ने 24 मार्च को 450 सीटों वाले रूसी संसद ड्यूमा के 328 सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रों के बयान से यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। जेलेंस्की ने कहा कि जंग के दौरान मैक्रों की इस बात ने हमें और दुख पहुंचाया है। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रूस की ओर से यूक्रेन में की गई हत्याओं को नरसंहार कहने से इनकार कर दिया था। हालांकि मैक्रों ने रूसी हमले को क्रूर जंग करार दिया। उन्होंने कहा कि जो हो रहा है, वह पागलपन है। मैक्रों ने कहा कि नरसंहार शब्द के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि रूस और यूक्रेनी लोगों के बीच भाईचारा है। 

अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स

1- भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 13 April को कहा कि भारत ने यूक्रेन को मार्च महीने में 90 टन राहत सामग्री मुहैया कराई है। फिलहाल दवाओं की आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

2- चेक दूतावास ने कीव में फिर से काम करना शुरू कर दिया है। चेक विदेश मंत्रालय ने 13 अप्रैल को ट्विटर कर कहा कि हम यूक्रेन के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

3- कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन में रूसी हमलों को नरसंहार करार दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में पुतिन को वॉर क्राइम के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए कनाडा ने शुरूआती पहल की।

4- रूस ने यूक्रेन पर गोलीबारी का आरोप लगाया है। रूस के पश्चिमी शहर कुर्स्क के गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन ने यहां पर गोलीबारी की है।

Share this: