Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

स्मॉग टॉवर कम करेगा वायु प्रदूषण की समस्या, हवा में मौजूद हानिकारक कणों को छानकर कर देगा अलग

स्मॉग टॉवर कम करेगा वायु प्रदूषण की समस्या, हवा में मौजूद हानिकारक कणों को छानकर कर देगा अलग

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, solution, technology, air purifier, air pollution : वायु प्रदूषण की वजह से देश के कई राज्यों में हालत खराब है। एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में स्मॉग टॉवर लगाया गया है।  दरअसल यह एक ऐसा उपकरण है जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकता है। यह एक बड़ा फिल्टर है, जो हवा में मौजूद हानिकारक कणों को छानकर अलग कर देता है। स्मॉग टॉवर में कई परतें होती हैं, प्रत्येक को अलग-अलग प्रकार के कणों को फंसाने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये और जानें…

हवा में मौजूद बड़े कण पहले ही टॉवर की दीवारों से टकराकर हो जाते हैं अलग 

स्मॉग टावर की मदद से दूषित हवा को साफ किया जा सकता है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण में अपेक्षित सुधार किया जा सके। स्मॉग टॉवर विशेष रूप से उन क्षेत्रों में प्रभावी होते हैं जहां वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। यह हीपा फिल्टर तकनीक पर आधारित है जो हवा में मौजूद हानिकारक कणों को छानकर अलग कर देता है। यह हवा को ऊपर से नीचे की ओर खींचता है। हवा में मौजूद बड़े कण पहले ही टॉवर की दीवारों से टकराकर अलग हो जाते हैं। फिर, हवा टॉवर की अंदरूनी परतों से होकर गुजरती है। इन परतों में लगे फिल्टर हवा में मौजूद छोटे कणों को भी छानकर अलग कर देते हैं।

25 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवा को शुद्ध कर सकता है एक स्मॉग टॉवर 

 स्मॉग टॉवर हवा से सभी हानिकारक कणों को हटा देता है और शुद्ध हवा को बाहर छोड़ता है। एक स्मॉग टॉवर 25 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवा को शुद्ध कर सकता है। यह लगभग एक किलोमीटर के दायरे में दूषित हवा को साफ कर सकता है।

Share this: