Bihar में बोधगया स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के सुरक्षा कवच को और मजबूत करने का फैसला नीतीश सरकार ने किया है। पिछले कुछ वर्षों से आतंकियों के निशाने पर आ चुके महाबोधि मंदिर परिसर में ही अब 24 घंटे 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। मंदिर परिसर स्थित विभिन्न वाच टावरों व मोर्चों पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा जिनकी ड्यूटी खत्म हो जाएगी, वे भी मंदिर परिसर में ही मौजूद होंगे, ताकि किसी विशेष स्थिति में तत्काल सभी पुलिसकर्मी मोर्चा संभाल सकें।
मंदिर परिसर में ही होगी पुलिसकर्मियों के रहने और सुविधाओं की व्यवस्था
पुलिसकर्मियों के लिए मंदिर परिसर में ही सभी सुविधाओं से युक्त आवासन की व्यवस्था की गयी है। पुलिस बैरक के रूप में नवनिर्मित भवन का लगभग कार्य पूरा हो चुका है और अगले कुछ ही दिनों में इसका इस्तेमाल होने लगेगा। पुलिस बैरक में 300 से ज्यादा बेड लगाने की व्यवस्था है और महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। नए भवन में फर्नीचर आदि के हल्के-फुल्के काम शेष हैं, जिन्हें जल्द पूरा करा लिया जा एगा इसके बाद मंदिर की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।